पटना: बिहार की राजनीति के हरफनमौला नेता और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दावा किया है कि वह हर दिन कम से कम 1 लाखों रुपए बांट देते हैं। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो ने दावा किया कि 1983 से लगातार काम करते आ रहे हैं। बीते 40 सालों में उन्होंने कम से कम 280 करोड़ रुपए लोगों के बीच बांट दिए या उड़ा दिए।
पटना में जन अधिकार पार्टी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मैं राजनीति करने के लिए यह काम नहीं करता बल्कि भाई की भूमिका निभाते हुए सेवा के लिए यह काम करता हूं। उस समय यह भी नहीं सोचता कि उस व्यक्ति से मुझे वोट मिलेगा या नहीं। मैं बिहार के पीड़ित लोगों की सहायता करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।
पप्पू यादव ने कहा कि पुण्यतिथि राशि में मैं खुर्दा पंचायत का मुखिया बना उसके बाद 40 साल का समय बीत गया इस बीच प्रतिदिन मैंने अगर ₹100000 ही बांटे होंगे तो अब तक 280 करोड़ से ज्यादा लोगों की सेवा में दे दिया।
पप्पू यादव ने कहा कि सामने चुनाव है और चुनाव में भी मुझे पैसा बांटना पड़े इसकी नौबत नहीं आनी आएगी। कुछ लोग कहते हैं कि चुनाव लड़ने में 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे तब जीत होगी। अगर जीतने के लिए इतना खर्च पड़ेगा तो चंदा ही मांगना पड़ेगा। जिन लोगों के लिए मैं काम करता हूं उन्हें चंदा देना पड़ेगा। मैं इतना नासमझ नहीं कि चुनाव में पैसा बांटने की जरूरत पड़ जाए।
पप्पू यादव ने अपने विरोधियों पर तंज कसा उन्होंने कहा कि कुछ लोग चिंता करते हैं कि पप्पू यादव कौन सा टेबलेट खाता है कि सोता नहीं है और दिन रात दौड़ता रहता है। उन्हें यह समझ जाना चाहिए कि पप्पू यादव को जनता से ताकत मिलती है। लोगों से मिलकर ऊर्जा मिल जाती है।
बताते चलें कि जा प्रमुख पप्पू यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत मधेपुरा से की थी लेकिन वह बिहार के सभी जिलों में घूमते रहते हैं और जरूरतमंदों के बीच पैसा बांटते रहते हैं। इसे लेकर कई बार उनकी आलोचना भी होती है। विरोधी पूछते हैं पप्पू यादव इतना पैसा आखिर कहां से लाते हैं।
Be First to Comment