Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में 22 वर्षीय करण अग्रवाल लाप’ता, परेशान परिजनों ने थाने में लगाई गुहार

मुजफ्फरपुर: शहर के मिठनपुरा, रामबाग रोड, मेहता कम्पाउंड निवासी राम बाबू अग्रवाल के 22 वर्षीय पुत्र करण अग्रवाल सोमवार 5 जून से लापता हैं। परिजनों ने इसकी सुचना मिठनपुरा थाने में दी हैं।

लापता करण के बड़े भाई राहुल अग्रवाल ने बताया कि सोमवार शाम छः बजे से करण का कुछ पता नहीं चल सका हैं। करण की उम्र 22 साल हैं, रंग सावला और हाइट – 5’7 है। काला कलर का टी-शर्ट और हरा मेहंदी कलर का पैन्ट पहना हुआ है। उसके पास मोबाइल नहीं है।

परिजनों ने बताया कि हमने अपने रिश्तेदारों और संबंधियों से पूछताछ की हैं लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली हैं। परिजनों ने इसकी सुचना मिठनपुरा थाने में दी है और जल्द से जल्द से कार्रवाई करने की गुहार लगाई हैं। किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर संपर्क करें करण अग्रवाल के बड़े भाई राहुल अग्रवाल के इस नं-  7677172500
7654211000 पर।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *