मुजफ्फरपुर: दिल्ली से पूर्णिया जा रही यात्री बस मुजफ्फरपुर के अहियापुर में धू धू कर ज’ल गई। बिजली के तार से छत पर लदा सामान संपर्क में आया और आ’ग लग गई। बस की छत पर शादी के मौके पर फोड़ने के लिए पटाखे लदे थे, जिससे आ’ग लगते ही विस्फो’ट होने लगा।
बस की छत में आ’ग लगने व पटाखे की आवाज से बस में कोह’राम मच गया। यात्री दरवाजे व खिड़की से कूद कूद कर भागने लगे। इसमें कई लोगों को गं’भीर चोटें आई हैं। घट’ना में हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर पहुंच फा’यर ब्रिगेड ने आ’ग बुझाने शुरू कर दिया है। घट’ना से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं।
Be First to Comment