पटना: रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी की लालू परिवार के ठिकानों पर हुई छा’पेमारी का मामला बिहार के राजनीतिक गलियारों में गर्माया हुआ है। बीजेपी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्र’ष्टाचार के आरो’प लगाते हुए उनसे अकूत संपत्ति का हिसाब मांगा है। इस मांग को लेकर बीजेपी विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। इसे लेकर सदन में हंगामा भी हुआ। बीजेपी विधायक वेल में उतर गए और उनकी आरजेडी विधायकों से तनातनी हो गई।
विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा पोर्टिको में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने ‘अकूत संपत्ति का हिसाब दो’ के नारों के साथ हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। बीजेपी ने डिप्टी सीएम के इस्तीफे की भी मांग की और राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्षी विधायक वेल में उतर गए और सरकार पर भ्र’ष्टाचार का आरो’प लगाते हुए हंगामा करने लगे। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश सरकार भृ’ष्टाचारियों की गोद में बैठी है। इसपर आरजेडी के विदायक भड़क गए और सदन में हो हल्ला करने लगे। संसदीय कार्य मंत्री विजय सिन्हा ने फिर नियमों का हवाला देते हुए विपक्ष को नसीहत दी तो विपक्षी विधायक अपनी-अपनी सीट पर लौटे।
Be First to Comment