जदयू ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को काम पर फोकस करने की नसीहत दी है। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मीडिया में बयान देने के बजाय कृषि मंत्री अपने काम पर ध्यान देंगे तो अच्छा होगा।
मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी मिली है और सुधार करने के बजाय बयानबाजी पर कम ध्यान दें। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनको (सुधाकर सिंह) काम करने के लिए मंत्री बनाया गया है, न कि इस तरह के बयान देने के लिए। अगर कोई समस्या है तो तेजस्वी यादव जी से बात कीजिए। इस तरह का बयान ठीक नहीं है।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हमने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को बोलने का मौका दिया कि क्या मामला है? पर, वो बिना कुछ कहे बैठक से चले गए। सीएम नीतीश ने कहा कि मंगलवार को सुधाकर सिंह से उनके एक बयान पर हमने पूछा था कि क्या हुआ है? मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उनसे जानना चाह रहे थे, पर वह चल दिए। उन्हें बहुत समझाया गया। सारे लोग समझाए। आपलोग उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस संबंध में पूछ लीजिए। मुख्यमंत्री बुधवार को पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
इससे पहले कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि वे कृषि विभाग की गड़बड़ियों को तो दूर करेंगे ही और खूंटा ठोककर विभाग भी चलाएंगे। वे तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की इच्छा से ही आज मंत्री हैं। अगर उनकी इच्छा नहीं होगी तो वे मंत्री नहीं रहेंगे। वह अपनी पार्टी के समर्पित सिपाही हैं और उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद ही कोई फैसला कर सकते हैं। यह पूरा मामला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के संज्ञान में है और वे इस मामले को देख रहे हैं। ये दोनों ही उनके नेता हैं, इस नाते समस्या का समाधान भी उनको ही निकालना है।
Be First to Comment