मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामलों की चेन को ट्रेस कर शीघ्रता से इस कॉन्टैक्ट चेन की पहचान कराएं। सभी संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अनिवार्य रूप हो, यह सुनिश्चित करें। साथ ही हॉटस्पॉट एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सेनेटाइज करें। इससे कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए शुरू किये गये कार्यों की एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न वर्तमान स्थिति पर गहन समीक्षा की और कई निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि का कारण संक्रमित व्यक्ति की चेन है। इसलिए पूर्ण और सटीक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करें और तुरंत उसकी जांच कराएं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि जो जहां हैं, वहीं रहें। सभी लोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें। कोरोना संक्रमण से बचाव का यही सबसे प्रभावी उपाय है।
लक्ष्य निर्धारित कर योजनाओं को पूर्ण करें
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि दिया कि कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन किया जाय। कार्य कर रहे मजदूरों को मास्क, सेनेटाइजर और साबुन योजनाओं की आकस्मिकता निधि से उपलब्ध कराए जाएं। लक्ष्य निर्धारित कर योजनाओं को पूर्ण करें। साथ ही कार्यों की सघन मॉनिटरिंग भी करें। तालाब निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य के साथ-साथ तालाब के चारों तरफ पौधरोपण कराएं और और लोगों के आवागमन की भी व्यवस्था रखें।
Source: Hindustan
Be First to Comment