Press "Enter" to skip to content

जल्द आएगा बिहार STET परीक्षा का रिजल्ट, 34 हजार शिक्षकों की होनी है नियुक्ति

बिहार में एसटीईटी रिजल्ट (Bihar STET Result) के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. शिक्षा विभाग में आज कई मुद्दों पर हुई. बैठक में जहां 15 मई से पहले एसटीईटी (STET) का रिजल्ट जारी करने पर सहमति बनी है, वहीं रिजल्ट जारी होते ही राज्य में 34000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति करने का भी फैसला किया गया है.

NCTE से मांगी गई है गाइडलाइन
प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी कि एसटीईटी के साथ टीईटी पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी लॉकडाउन खत्म होते ही की जाएगी, लेकिन उसको लेकर एनसीटीई से बहाली को लेकर मार्गदर्शन मांगा गया है और मार्गदर्शन आते ही टीईटी की भी बहाली ली जाएगी.

कैबिनेट की बैठक में हुआ था फैसला
इससे पहले बिहार सरकार ने 33,916 शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला किया था. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय किया गया था. बैठक में इसके अलावा कई अहम फैसलों पर मुहर लगी.

कम्प्यूटर शिक्षकों को भी मिलेगा मौका
बिहार कैबिनेट‌ ने राज्य के माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों में स्थापित किए जा रहे उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 32,916 माध्यमिक शिक्षकों के पद तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर विषय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के 1000 पद सहित कुल 33,916 शिक्षकों के पद की सृजन की मंगलवार को स्वीकृति प्रदान कर दी थी.

Source: News18

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *