बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने का मामला सामने आया है। लॉकडाउन के चलते गैरजरूरी काम से घर से बाहर निकलने पर रोक है। इसके बाद भी जीतन राम मांझी गया से पटना अपने काफिले के साथ आ गए। उन्होंने 100 किलोमीटर से अधिक का सफर किया।
इस संबंध में मांझी ने कहा कि मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया है। 20 अप्रैल से काम करने की छूट मिल गई है। उस छूट का लाभ लेते हुए पटना आया हूं। 19 अप्रैल या 18 अप्रैल को मैं पटना क्यों नहीं आया? विधानसभा अध्यक्ष ने मुझे सचिवालय बुलाया था।
मांझी गया जिले के महकार स्थित अपने घर से पटना आए थे। उनके काफिले में सात कारें थी। काफिले में कई सुरक्षाकर्मी व अन्य लोग शामिल थे। इसमें पुलिस एस्कार्ट के साथ निजी गाड़ियां भी थी।
Source: bhaskar
Be First to Comment