Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर के डाकघरों में 20 सूत्री मांग को लेकर प्रधान व मुख्य डाकघर सहित 40 उप डाकघर में हड़ताल पर बैठे कर्मी

समस्तीपुर मुख्य व दलसिंहसराय प्रधान डाकघर सहित 40 उप डाकघर में 20 सूत्री मांग को लेकर डाक प्रमंडल का एक दिवसीय हड़ताल बुधवार को आयोजित हुआ। डाकघर बंद रहने से स्पीड पोस्ट सेवा, पत्रों का वितरण, जमा निकासी, आधार का काम पूर्णतः बन्द रहा।

डाकघर बंद रहने से राखी की बुकिंग और तिरंगा झंडा के लिए सैकड़ों ग्राहक परेशान रहे। सभी हड़तालियों ने मुख्य द्वार पर केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए। आज के इस सांकेतिक हड़ताल से यदि मांगे पूरी नही होती है तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।

इधर दलसिंहसराय मुख्य डाकघर के प्रवेश द्वार पर एक दिवसीय धरना देकर हड़ताल को सफल बनाया। संघ के वरिष्ठ साथी राजीव कुमार सिंह, डाक सहायक की अध्यक्षता और संजय कुमार सुमन पोस्टमैन के संचालन में कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी दनमात्मक नीति के विरोध में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ एआईपीईयू के ग्रुप 3 एवं ग्रुप 4 के दिल्ली एवं पटना के आह्वान पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ तथा ग्रामीण डाक सेवक के द्वारा डाक मित्र योजना, कॉमन सर्विस सेंटर के नाम पर डाक विभाग को निगमीकरण की ओर ले जाने, डाकघर के पीओएसबी योजनाओं एवं सीईपीटी के हस्तानांतरण आदि को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में नियंत्रण में करने की योजना, नई पेंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, रिक्त पदों को भरने, पोस्टमैन/मेल गार्डस/एमटीएस को पीए/एसए की एलजीओ परीक्षा में 50%कोटा प्रदान करने के साथ 18 महीने के डीए/डीआर बकाया का भुगतान करने, पीए/एसए को उनकी उच्च योग्यता एवँ एसएससी के बदले विभागीय परीक्षा के आधार पर उच्च वेतन प्रदान करने को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया गया।

मौके पर शैलेश कुमार सिंह, संजय झा, मृत्युंजय कुमार, संतोष कुमार झा, दिलीप कुमार, अभिषेक कुमार मिश्रा, संजीव कुमार, ओम प्रकाश सिंह, सतीश चंद्र चौधरी, राजीव कुमार सिंह, अरुण पासवान, कुमार प्रणव प्रकाश, संजय सुमन, जालंधर पंडित, राम कुमार चौधरी, अशोक कुमार मिश्र, रामा कांत राय, अजय कुमार महतो, बालेश्वर पासवान, सचिन्द्र कुमार, अरूण कुमार झा, विजय कुमार सिंह, मो याशीर अराफात , कमलेश्वर साह, दिलीप कुमार झा, राम प्रवेश झा आदि मौजूद थे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *