Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी में दह’शत में कारोबारी, रतजगा कर खुद कर रहे पहरेदारी

उत्तर बिहार की सबसे बड़ी थोक कपड़ा मंडी सूतापट्टी के व्यवसायी डकै’ती की आशंका से दह’शत में हैं। बीते कई दिनों से लगातार स्मैकिया गिरो’ह के शा’तिर देर रात सूतापट्टी की गलियों में घूमते देखे जा रहे हैं। 10-12 युवक व्यवसायियों के घर में घुसने का प्रयास करते हैं। इनकी गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है।

Crime in Bihar: मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी में दहशत में कारोबारी, रतजगा कर खुद कर रहे पहरेदारी

दो दिन पहले दो बड़े व्यवसायियों के घर की चहारदीवारी फांदकर घुसने का भी प्रयास किया, लेकिन ग्रील बंद रहने के कारण अंदर कमरे में नहीं जा सके। व्यवसायियों ने पहले नगर थाने में कॉल कर शिकायत की, लेकिन पुलिस गश्त नहीं होने पर मोहल्लेवासी रतजगा कर रहे हैं। सूतापट्टी से चंद कदम दूर सरैयागंज पुलिस चौकी और सीसीटीवी कंट्रोल रूम है। मुख्य सड़क से पुलिस जीप निकल जाती है लेकिन, गलियों में पुलिस गश्ती की गाड़ी नहीं पहुंच पाती। इसी का फायदा उठाकर चोर बदमाश दुकानों में हाथ साफ करने की फिराक में रहते हैं।

व्यवसायियों ने बताया कि ढंढारिया ट्रेडर्स के पवन ढंढारिया के घर में शा’तिरों ने घु’सने का प्रयास किया था। दो युवक उनके घर की छत पर पहुंच गए थे, लेकिन सीढ़ी घर में ताला लगा होने व पड़ोसी के जग जाने केॉ कारण छत पर रखा पंखा उठाकर ले गये। डोमा पोखर लेन स्थित रघु बंका के घर में भी संदिग्ध युवक ने रात में घुसने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। सूतापट्टी के आधा दर्जन व्यवसायियों ने मोहल्ले के व्हाट्सएप ग्रुप पर स्मैकिया गिरो’ह के शा’तिरों के संबंध में जानकारी शेयर की है।

इस मामले में एसएसपी जयंतकांत ने कहा है कि यदि मोहल्ला में संदिग्ध युवक रात में घूमते दिख रहे हैं तो स्थानीय लोगों को उसी समय पुलिस को कॉल कर सूचना देनी चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर पैदल अथवा बाइक से गश्ती का निर्देश दिया जाएगा। सुतापट्टी की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

युवा व्यवसायियों ने ग्रुप बनाकर संभाला मोर्चा

अपने घर और दुकान की सुरक्षा के लिए युवा कारोबारी खुद आगे आ रहे हैं। निवर्तमान पार्षद संजय केजरीवाल ने बताया कि चार-चार की संख्या में युवा व्यवसायी मोहल्ला में गश्त लगाते हैं। रात में गश्त लगाते हुए सेल्फी भी मोहल्ला के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजते हैं। इसी टीम को और सशक्त बनाया जा रहा है। सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा रही है जो अपने अपने इलाके में शिफ्ट वार गश्त लगाएंगे।

मुजफ्फरपुर स्थित सूतापट्टी में थोक और खुदरा मिलाकर करीब 1500 दुकानें हैं। लग्न के दिनों में सुतापट्टी में प्रति दिन लगभग एक सौ करोड़ का कारोबार होता है। यह इलाका अपराधियो के टारगेट पर रहता है।

स्टेडियम के पास स्मैक बेचते तीन को दबोचा

इधर, सिकंदरपुर स्टेडियम आने वाले खिलाड़ियों को स्मैक बेचनेवाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनमें सिकंदरपुर का पप्पू महतो, मोहित कुमार व अंबेडकर कालोनी का भोला कुमार है। इनके पास से स्मैक की 17 पुड़िया मिली। गिरफ्तार शातिरों ने लूटपाट में भी संलिप्तता स्वीकार की है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *