बांका से एक दुखद खबर सामने आई है. प्राइवेट जॉब लगने की खुशी में एक युवक अपने दोस्तों के साथ देवघर जाकर बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने की योजना बनाई थी. वह अपने दोस्तों के साथ घर से सुल्तानगंज के लिए निकले थे, जहां से गंगाजल लेकर बाबाधाम के लिए जाना था. रास्ते में उनकी बाइक दुर्घट’नाग्रस्त हो गई और उनकी मौ’त हो गई.
मृ’तक युवक की पहचान जिला निवासी अनुराग झा के तौर पर की गई है. उनकी मौ’त की खबर सुनते ही घर में कोह’राम मच गया. परिजन विलाप करने लगे.
गुरुवार देर रात अमरपुर-बांका पथ पर आनंद मार्ग छतहरा मोड़ के समीप अनुराग की बाइक अनियं’त्रित होकर विशाल पेड़ से जा टकराई. इस हा’दसे में एक अन्य युवक सतीश गंभीर रूप से घा’यल हो गए, जबकि दूसरा युवक घट’नास्थल से भाग गया।
घायल सतीश कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्तों अनुराग झा एव गुलशन कुमार के साथ बाइक से सुल्तानगंज जल भरने जा रहे थे. अनुराग बाइक चला रहे थे.
मासूमगंज के समीप पंहुचते ही उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया. उसके बाद तीनों बांका वापस लौटने लगे. इसी दौरान अमरपुर बांका पथ पर आनंद मार्ग के समीप छतहरा मोड़ पर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई तथा एक पेड़ से टकरा गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस को दी, फिर एंबुलेंस से दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने अनुराग को मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि सड़क दुर्घटना में हर साल भारत में सैकड़ों की संख्या में लोग जान गंवाते हैं. सड़क-परिवहन विभाग की ओर से इस बाबत समय-समय पर एडवायजरी जारी की जाती रहती है, ताकि सड़क दुर्घटना में जनहानि को रोका जा सके।
Be First to Comment