लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के मौसम में एक बार फिर से बदलाव हुआ है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस दौरान तेज धूप और धीमी हवा की वजह से गर्मी लगेगी. 19 अप्रैल तक रात की अपेक्षा दिन में पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक चढ़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में 20 और 22अप्रैल को बारिश की संभावना जताई गयी है. जिन जगहों पर बारिश नहीं होगी वहां तेज हवाएं चलेंगी.
बता दें कि शुक्रवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के ऊपरी हिस्सों में साइक्लोन सर्किल की क्षेत्र बना हुआ है.इससे 72 घंटे के अंदर बिहार में बारिश और धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं.
source: LiveCities
Be First to Comment