मुंगेर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज। मुंगेर के जमालपुर शहर के एक बुजुर्ग की बुधवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने पूरे सदर बाजार मोहल्ले को सील कर दिया है।
बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि सदर बाजार मोहल्ले के एक बुजुर्ग की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। बुजुर्ग के परिवार के दस सदस्यों सहित पांच अन्य को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा वैसे सभी लोगो की सूची तैयार की जा रही है जो बुजुर्ग के संम्पर्क में आए थे। बताया कि उक्त बुजुर्ग नेपाल, गया, नवादा, शेखपुरा जिले के अन्य जमातियों से मिलकर 28 मार्च को ही जमालपुर पहुंचे थे।
इधर डीएम राजेश मीणा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति नालंदा में आयोजित मरकज में शामिल हुआ था। उसकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। डीएम ने बताया कि बुधवार को मुंगेर के 39 सैंपल की जांच रिपोर्ट आयी जिसमे एक पॉजिटिव निकला।
उल्लेखनीय है कि मुंगेर में अब तक का ये 8वां कोरोना का पॉजिटिव केस है। इससे पहले मुंगेर की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला और बच्चे को हाल ही में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। दोनों ही सैफ अली के रिश्तेदार थे। पिछले महीने कोरोना वायरस से मुंगेर के युवक सैफ अली की पटना के एम्स में मौत हो गई थी। बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीज की ये पहली मौत थी।
Source: Hindustan
Be First to Comment