मुजफ्फरपुर : अधिकारियों ने अंचल कार्यालय के कामकाज की बारीकी से जांच की। जांच में मुशहरी अंचल कार्यालय पहुंचे डीएम प्रणव कुमार ने पाया कि वहां म्युटेशन के ऑनलाइन आवेदन हो ही नहीं पा रहे थे, जबकि पारू में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी से लोगों ने शि’कायत की कि उनका दाखिल खारिज दो-दो वर्षों से लट’का हुआ है। मुशहरी में डीएम को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने ब्रह्मपुरा व सिकंदरपुर में सरकारी जमीन के दाखिल खारिज के सबूत सौंपते हुए कार्रवाई की मांगी की।
डीएम ने कहा कि इसकी गहनता से जांच करवाएंगे। डीएम बुधवार को 11 बजे मुशहरी अंचल पहुंचे। यहां अंचलाधिकारी कक्ष में तीन घंटे तक अभिलेखों की जांच की। इस दौरान उनके द्वारा दाखिल खारिज़, परिमार्जन, एलपीसी, जमीन मापी, अतिक्रमण, बंदोबस्ती के अभिलेखों की जांच की गई। डीएम ने मापी में देरी पर कर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने ससमय मापी करवाने का निदेश दिया। उन्होंने प्रखंड परिसर को अतिक्रमण मुक्त करवाने का आदेश दिया।
सकरा अंचल कार्यालय की जांच को डीसीएलआर पश्चिमी पहुंचे। यहां दाखिल खारिज के 1588 मामले व एलपीसी के चार मामले लंबित मिले। मड़वन अंचल की जांच डीटीओ सुशील कुमार ने की। यहां दाखिल खारिज के दो हजार मामले लंबित मिले। जांच के दौरान बथना निवासी राहुल कुमार, करजा निवासी सुनील कुमार, रक्सा के हरेंद्र ठाकुर आदि ने बताया कि चार महीने से अधिक समय से दाखिल-खारिज के लिए दौड़ रहा हूं।
पारू में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने अंचल कार्यालय की जांच की। यहां 3206 आवेदन लंबित मिले। वहीं 5528 रिजेक्ट पाए गए। मीनापुर में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कयुम अंसारी ने 12 बिन्दुओं पर जांच की है। जांच अधिकारी ने दाखिल खारिज के 1,232 लंबित मामलों को शीघ्र निपटारे का निर्देश दिया। साथ ही दाखिल के रद्द हुए मामले में आवेदक को बुला कर मामले को निपटाने का आदेश दिया गया है।
गायघाट में एसडीओ पश्चिम ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां दाखिल खारिज के लिए कुल 15238 मामले में से 14087 का निष्पादन हो चुका है जो संतोषप्रद है। हांलाकि यहां 835 मामले की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद निष्पादित नहीं हुआ है। कुढ़नी में डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान ने भूमि संबंधित मामलों की 10 बिंदुओं पर जांच की। जांच में बड़ी संख्या में म्यूटेशन के मामले लंबित पाये गए, इसके अलावा एलपीसी व मापी के भी काफी आवेदन लंबित थे। उनहेांने अंचलाधिकारी से इन्हें शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया।
साहेबगंज में अपर समाहर्ता ओमप्रकाश ने अंचल कार्यालय में अभिलेखों की जांच की। उन्होंने लंबित दाखिल खारिज, एलपीसी के रिजेक्शन के कारण, बासगीत पर्चा, जमाबन्दी समेत कई फाइलों को खंगाला। उन्होंने बताया कि साहेबगंज में दाखिल खारिज के सर्वाधिक मामले लम्बित पाए गए। कांटी में अपर समाहर्ता राजेश कुमार ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी को दाखिल खारिज के मामले समय से निपटाने के निर्देश दिए।
Be First to Comment