बिहार : धार्मिक जुलूस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विवा’द करने वालों को धर्म से कोई मतलब नहीं होता। ऐसा करने वाला सही आदमी नहीं होता और वह किसी ना किसी प्रकार से विवा’द पैदा करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि बिहार में जब से काम करने का मौका मिला है, दो समुदायों के लोगों के बीच जारी वि’वाद को ख’त्म किया है। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद सीएम मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि बिहार में वि’वाद ना के बराबर होता है। उन्होंने कहा कि पहले 2005 के पहले के शासन यह काफी होता था।
बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश को ट्वीटर पर टैग करते हुए एक ट्वीट लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि अब देश में हर तरह के धार्मिक जूलूस पर रोक लगा देनी चाहिए। इसके पीछे उन्होंने देश की एकता और अखं’डता का हवाला दिया है।
Be First to Comment