Press "Enter" to skip to content

नेशनल मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष की बेटी की शादी में शामिल हुए ओली

बीरगंज : पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-यूएमएल चेयरपर्सन केपी शर्मा ओली नेशनल मेडिकल कॉलेज बीरगंज के चेयरपर्सन प्रो डॉ. ज़ैनुद्दीन अंसारी की बेटी और नेशनल मेडिकल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर बसरुद्दीन अंसारी की भतीजी की शादी में शामिल हुए हैं।

अध्यक्ष ओली आज परसा में आयोजित विवाह समारोह में शामिल हुए. विवाह समारोह में शामिल होने के दौरान सभापति ओली ने बरबाधु को आशीर्वाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि समारोह में भाग लेने वालों के बीच पार्टी अध्यक्ष ओली ने मौजूदा और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। ओली ने आज बीरगंज मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर विजय कुमार सरावगी को भी पार्टी में शामिल किया है। मेयर सरावगी जनता समाजवादी पार्टी छोड़कर सीपीएन-यूएमएल में शामिल हो गई हैं।

सरावगी के साथ बीरगंज नगर निगम वार्ड नंबर 14 के अध्यक्ष भरत कुर्मी और वार्ड नंबर 25 के अध्यक्ष बिश्वराज राउत कुर्मी भी यूएमएल में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि माओवादी केंद्र के पूर्व केंद्रीय सदस्य बाबूराम कौशिक को भी पार्टी में शामिल किया गया है। इसी तरह ओली ने आज बारा के जयनगर चिउंटाहा में आयोजित एक कार्यक्रम में आदर्श कोतवाल ग्राम अध्यक्ष मुस्तफा अंसारी और अन्य जनप्रतिनिधियों को पार्टी में शामिल किया है। 

Share This Article
More from NEPALMore posts in NEPAL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *