Press "Enter" to skip to content

होली और शब-ए-बारात : 165 संवेदनशील स्थानों पर रहेगी विशेष चौकसी

बिहार : इस साल होली और शब-ए-बारात पर्व एक ही दिन होने से पुलिस प्रशासन अधिक चौकस है। दोनों पर्व को शांति पू्र्वक मनाने को लेकर कई प्रशासनिक तैयारियां की गई है। जिले के संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है। इसके साथ ही मुख्यालय की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल भी भेजा गया है। चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के साथ ही असामाजिक त’त्वों पर निगरानी को विशेष टीम बनाई गई है।

Strict action should be taken against those who riot in Holi and Shab-e- Barat: SP - Bihar Rohtas General News

मिली जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में एसपी ने लोगों से होली और शब-ए-बारात पर्व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान असामाजिक त’त्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी गई है। बताया कि लगभग 400 अतिरिक्त पुलिस बल मिले हैं, जिनकी प्रतिनियुक्ति विभिन्न थाना क्षेत्रों में की जा रही है।मालूम हो कि 18 मार्च को ही होली और शब-ए-बारात पर्व है। होली में सुबह रंग खेलने के बाद दोपहर के बाद से अबीर लगाने की परंपरा है। वहीं शब-ए-बारात में कब्रि’स्तान और मजार के नजदीक विशेष पूजा और रोशनी की जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश के माध्यम से जिले के 21 थाना और ओपी क्षेत्र के 165 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया है। सभी थानों और ओपी के लगभग 325 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को 17 मार्च से 20 मार्च तक डीएम- एसपी के बिना पूर्वानुमति के छुट्टी के उपभोग पर रोक लगा दी गई है।

UP: होली और शब-ए-बारात के जुलूस को लेकर क्या है लखनऊ पुलिस का प्लान,  जानें-पूरी डीटेल | TV9 Bharatvarsh

होली पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था नियंत्रण के लिए सभी एसडीओ, एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि वि’वादास्पद स्थलों पर होलिका स्थापित न हो। बिहार में पूर्णतः श’राब बंदी है, जिसके बाद पड़ोस के राज्यों से चो’री-छि’पे शरा’ब लाकर से’वन व बिक्री की संभावना होली में रहेगी। इसलिए क’ड़ी निगरानी रखते हुए सघन छा’पेमारी की व्यवस्था की जाएगी।

जौनपुर : खेतासराय में सतर्कता के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च  - तहलका 24x7

बिहार विधान परिषद का चुनाव भी हो रहा है। संवेदनशील साम्प्रदायिक मुद्दे जो राजनीतिक वातावरण को प्रभावित कर सकते हैं, कति’पय व्यक्तियों द्वारा निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए साम्प्रदायिक सौहार्द बिगा’ड़ा जा सकता है, इस पर भी निग’रानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के संपूर्ण विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता और पुलिस उपाधीक्षक वरीय प्रभार में रहेंगे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliceMore posts in Police »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *