Press "Enter" to skip to content

बिहार : झोपड़ी में रहने वाले बुजुर्ग ने, बच्चों के भविष्य के लिए दान की अपनी सारी जमीन

बिहार : जमीन के अभाव में बच्चों को दूर के टोले में आने जाने में हो रही परे’शानी देख महादलित समुदाय की एक महिला व पुरुष ने ढाई-ढाई कठ्ठा जमीन स्कूल के लिए दान कर दी, ताकि विद्यालय भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके। अब इन दोनों के पास पीएम आवास के अलावा अन्य कोई जमीन नहीं बची है, लेकिन दोनों को इसका कोई मला’ल नहीं है।

childrens ke future ke liye donate kar di apni sari jameen 3 months me  banega school dono ab pm awas me rehkar karte hai gujara - बिहार: बच्चों के  भविष्य के लिए

जमीन दान करने वालों में महादलित जगदीश सदा और स्व. रोहन सदा की पत्नी सुदामा देवी शामिल हैं। दोनों विभूतिपुर प्रखंड की कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड दो मुसहरी के निवासी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, दरअसल इस वार्ड में 2005-07 में ही सरकार ने प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति दी। शिक्षक की पोस्टिंग हुई और एक सामुदायिक भवन में विद्यालय चलने लगा।जिससे वार्ड के बच्चों को पढ़ने की सुविधा तो मिली। लेकिन जब यहां स्कूल के लिये कोई जमीन देने वाला नहीं मिला तो कुछ दिन बाद विद्यालय प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर पासवान टोल में शिफ्ट कर दिया गया। इससे उनके व मोहल्ले बच्चों को वहां आने-जाने में परे’शानी होने लगी।

Hockey ground to be built in Simdega villagers donated land for children  future

बच्चों की परे’शानी और अपनी बस्ती से स्कूल के चले जाने से मजदूरी कर जीवन गुजारने वाले जगदीश सदा और सुदामा देवी को काफी दुख हुआ। उन्होंने अपने जीवनभर की मेहनत मजदूरी की कमाई से खरीदी जमीन स्कूल को दान में देने का निर्णय लिया। जिसके बाद स्कूल भवन बनाने के लिए शिलान्यास हुआ लेकिन यह विद्यालय नहीं बना। अब रविवार को विधायक अजय कुमार ने दोबारा शिलान्यास किया तो दोनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में उनके पूर्वज सामुदायिक भवन के लिए जमीन दान दे चुके हैं। अब घर को छोड़कर जो कुछ बची जमीन थी उसे भी विद्यालय के नाम पर दान कर दिया। शिलान्यास करने आए विधायक को जब यह कहानी मालूम हुई तो उन्होंने दोनों को बुलवा विशेष रूप से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए जमीन दान कर दोनों मजदूरों ने जो काम किया वह एक मिसाल है। उन्होंने तीन माह के अंदर भवन निर्माण का कार्य पूरा कराने का संवेदक को आदेश दिया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार साह, प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर पश्चिम के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार साहनी, मिल्की भूमिहार टोल के शिक्षक रमेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर कोयना के शिक्षक राजेश कुमार, कल्याणपुर उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया पति विद्यानंद विद्यार्थी, रामललित राय सुरेश सदा, बिशुनी राम कल्याणपुर उत्तर पंचायत के उप मुखिया अशोक कुमार राय, राजेश श्रीवास्तव, राजद नेता राम बहादुर राय वार्ड 4 के वार्ड सचिव राजेश कुमार महतो, रंजीत महतो, मनोज दास मनोज यादव, जितेंद्र राय, गोपाल ठाकुर आदि लोगों ने भी दोनों दानदाताओं को बधाई दी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from LatestMore posts in Latest »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *