मुजफ्फरपुर : फरदो नाला की सफाई का रास्ता तैयार करने में स्मार्ट सिटी लि. की टीम भी सहयोग करेगी। नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने टीम को सुझाव के संदर्भ में एक योजना तैयार करने के लिए कहा है।
इसमें कल्याणी चौक, दामुचक से खबड़ा तक फरदो नाला का निरीक्षण कर टीम योजना बनाएगी। दो दिनों में टीम को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।मिली जानकारी के अनुसार, फरदो नाला के लिए टेंडर जारी हो चुका है, लेकिन अब तक उड़ाही का काम नहीं शुरू हुआ है। निगम की सफाई टीम की रिपोर्ट के अनुसार, फरदो नाला में 7 से 12 फीट तक सिल्ट जमा है। नाला तक हर जगह समुचित पहुंच पथ नहीं है।
इस कारण वर्षों से उड़ाही नहीं हुई है। नगर विकास एवं आवास विभाग की आरे से शहर के सभी नालों की उड़ाही के लिए मिशन-100 दिन का प्लान दिया गया है। इस मिशन को 20 दिन निकल चुके हैं, लेकिन निगम प्रशासन की ओर से मेन नाला की उड़ाही के लिए अबतक कोई ठो’स पहल नहीं शुरू की गई है।ख़बरों के मुताबिक, पांडेय गली के निकट रेलवे ट्रैक कल्वर्ट की सफाई में भी निगम प्रशासन को सफलता नहीं मिली है। पिछले चार दिनों से एजेंसी जुटी है, लेकिन सफाई के नाम पर रात में काम कर सिर्फ खाना’पूर्ति हो रही है। जलज’माव के कारण अलग से लोग प’रेशान हैं। ट्रैक के दोनों तरफ मेन आउटलेट को नहीं खोला गया है।
Be First to Comment