Press "Enter" to skip to content

बिहार : अब मुख्यालय से होगी नल-जल योजना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग

बिहार : सभी जिलों में संचालित नल-जल योजना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग राज्य मुख्यालय से भी हो सकेगी। इसको लेकर नल-जल योजना के तहत जिलों में स्थापित आईओटी डिवाइस को लिंक किया जाएगा।

नल-जल योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकरी हिंदी में - TFIPOST

किस जिले में कितनी जगहों पर पेयजल आपूर्ति बा’धित रही, इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट मिलती रहेगी। पंचायती राज और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग मुख्यालय से होगी।

हर ग्रामीण घर तक नल जल पहुंचाने के लिए जम्मू और कश्मीर ने रखा सितंबर 2022  का लक्ष्य

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही जिलों की डीवाइस को मुख्यालय से लिंक कर दिया जाएगा। इस सिस्टम के अंतर्गत किसी भी वार्ड में पेयजल की आपूर्ति बाधित होती है तो तत्काल उसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के कनीय अभियंता को भी जाएगी। अनुरक्षण नीति के तहत समय सीमा में त्रुटि को दूर करने की मुख्य जिम्मेदारी अभियंता की होगी।

How many people benefited from the Har Ghar Nal Ka Jal scheme of the Bihar  government

सभी एक लाख दस हजार ग्रामीण वार्डों में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति होती रहे, इसी मकसद से यह व्यवस्था बनाई जा रही है।

नल जल योजना में पिछड़ा झारखंड, 29,756 गांवों में से मात्र 785 गांवों में ही  शत-

मालूम हो कि पंचायती राज विभाग द्वारा 58 हजार वार्डों में नल-जल योजना का संचालन किया जा रहा है। शेष वार्डों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग योजना का संचालन कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के 99 प्रतिशत वार्डों में नल-जल योजना का काम पूरा कर लिया गया है। शेष में कार्य चल रहा है। 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *