Press "Enter" to skip to content

बिहार पुलिस इस प्लान के जरिए पब्लिक से बढ़ाएगी तालमेल, जानें……

बिहार पुलिस पब्लिक से तालमेल बढ़ाने और बेहतर संवाद बनांने के लिए एक आयोजन का विचार कर रहीं हैं जिसमें पुलिस सप्ताह के तहत अगले चार दिनों तक शहर के अलग-अलग जगहों पर हॉर्स व बैंड शो के साथ दौड़ और नुक्कड़ नाटक का आयोजन करेगी। पुलिस मुख्यालय के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को शाम चार बजे गांधी मैदान में बैंड शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस वाहिनी-1 और 5 द्वारा लोगों के लिए बैंड शो किया जाएगा। वहीं शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे पटना वीमेंस कालेज मैदान में 103 साल पुराने अश्वारोही बल द्वारा हॉर्स शो का आयोजन होगा। अगले दिन 26 फरवरी को शाम चार बजे वेटनरी कॉलेज में भी यही प्रस्तुति होगी।

Bihar Police Constable Recruitment 2019 Notification: बिहार में कॉन्स्टेबल  पदों पर बंपर भर्ती, सैलरी 69,000 - Navbharat Times

ख़बरों के मुताबिक, पुलिस सप्ताह के दौरान ही बिहार पुलिस, पर्यावरण जागरूकता के लिए ‘रन फॉर एनवायरमेंट’ दौड़ का आयोजन करेगी। शनिवार 26 फरवरी को सुबह छह बजे यह दौड़ रखी गई है। मिथिलेश स्टेडियम से यह दौड़ शुरू होकर एयरपोर्ट गेट, पटेल चौक, चितकोहरा पुल, गदर्नीबाग पुल, विधानसभा गेट-2, कर्पूरी स्मारक गोलंबर, गवर्नर हाउस गोलंबर, जू पार्क गेट नंबर-2 होते हुए वापस मिथिलेश स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी।

Online Apply For CSBC Bihar Police Constable Recruitment Of 8415 Posts To  Be Start From 13 November | CSBC Bihar Police Constable Bharti: बिहार पुलिस  में 8415 पदों पर बहाली के लिए

इतना ही नहीं, दौड़ में पहले स्थान पर आनेवाले को 11000 रुपए जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान वाले को क्रमश: 8000 व 5000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दौड़ में शामिल होने के इच्छुक व्यक्ति बिहार पुलिस की वेबसाइट पर अपना निबंधन करा सकते हैं। बता दें, बिहार पुलिस सप्ताह का समापन समारोह बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 स्थित मिथिलेश स्टेडियम में रविवार को होगा। शाम 5 बजे आयोजित होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। मुख्यमंत्री सेरेमोनियल परेड का निरीक्षण करेंगे। समारोह में पुलिस वीरता पदक एवं राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक का पारितोषिक वितरण समारोह भी होगा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliceMore posts in Police »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *