पटना : शराब से हो रही मौतों के साथ-साथ अब सूबे में अपराध पर भी पूरा विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर हो गया है। खासकर राजद तो खुल कर मैदान में आ चुका है।
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्णिया जिले के पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह की हत्या के मामले में सरकार को आडे़ हाथों लिया है। तेजस्वी यादव ने इस मसले पर सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री को राजद शासनकाल और उनके 15 वर्षों के अपराध के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए। इससे उनके भ्रम दूर होने के साथ-साथ मन, दिल और दिमाग के कपाट खुल जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने कई बार विधानसभा में सबूत पेश किए हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी गृहमंत्री के नाते मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया। क्योंकि उनके पास जवाब है ही नहीं। पूर्णिया में नवनिर्वाचित जिला पार्षद के पति रिंटू सिंह की नीतीश सरकार की मंत्री के भतीजे ने खुलेआम हत्या करवा दी। इसके बाद भी मुख्यमंत्री हरकत में आने के बजाय कान में तेल डालकर दूसरी ओर देखने का ढोंग कर रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे से जानते हैं कि अगर एक एक अपराधी और सत्ता संरक्षित माफिया को ईमानदारी से पकड़ने लगेंगे तो सूबे के लगभग सभी नेता, विधायक, मंत्री जेल में मिलेंगे। पूरी सरकार बेउर जेल से चलेगी और हर विधानसभा सत्र में 5-6 बसें भरकर इनके नेता और ये खुद सत्र में भाग लेने आएंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का अपने खूनी विधायकों और मंत्रियों पर नियंत्रण नहीं है तो अपराधियों, आपराधिक प्रवृत्ति वाली बिहार पुलिस और शराब माफिया पर कहां से नियंत्रण होगा? जानकारी हो कि तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले भी इस मसले पर सरकार को घेरा था।
Be First to Comment