पटना : बिहार विधानसभा के उप चुनाव का पहला नतीजा दोपहर बाद ढाई बजे आ गया। कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी ने लगभग 12 हजार मतों के अंतर से राजद के उम्मीदवार गणेश भारती को हरा दिया है। इसके साथ ही वे अपने पिता की सीट पर काबिज हो गये हैं। हालांकि, अब तक जीत की आधिकारिक घोषणा बाकी है।
इधर, तारापुर सीट पर मतगणना के नतीजे आने में अभी देर हो सकती है। हालांकि, राजद इस सीट पर लगातार बढ़त बनाए हुए है, लेकिन अब उसका जदयू उम्मीदवार के साथ वोटों का अंतर काफी कम रह गया है।
कुशेश्वरस्थान में मतगणना का 23वां राउंड पूरा होते ही जदयू खेमे में खुशी की लहर छा गयी। इस सीट पर जदयू ने 12698 मतों के अंतर से शानदार जीत दर्ज करायी है। जदयू के अमन भूषण हजारी को कुल 59,882 मत मिले हैं। दूसरे नंबर पर रहे राजद के गणेश भारती को कुल 47,184 वोट मिले हैं।
इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में शशिभूषण हजारी जदयू की ओर से चुनाव जीते थे। अब उनके निधन के बाद उनके ही बेटे ने अपने पिता की कुर्सी संभाल ली है।
दूसरी तरफ, तारापुर विस सीट पर मतगणना का 14वां राउंड पूरा हो चुका है। यहां राजद के अरुण कुमार को 39699 मत, जबकि जदयू के राजीव कुमार को 37998 मत मिले हैं।
फिलहाल इस सीट पर 1701 वोटों से राजद आगे चल रहा है, लेकिन वोटों का अंतर काफी कम रह गया है। पिछले एक रउंड की मतगणना में जदयू ने वोटों के अंतर को तेजी से कम किया है। इस सीट पर अभी 15 राउंड की गिनती बाकी है।
Be First to Comment