मुफ्फरपुर के सदर अस्पताल में विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए आए दिन लोग भटकते मिल जाएंगे। इनमें से अधिकतर लोग खाली हाथ ही लौट जाते हैं। इसके लिए लोगों को काफी चक्कर लगाना पड़ता है।
विकलांग बच्चों और उनके अभिभावकों की इसी समस्या पर बिहार एसोसिएशन पर्सन विथ डिसेबिलिटी के जिला कोऑर्डिनेटर लालू तुरहा लोगों की मदद कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने जिले के अलग-अलग सात प्रखंडों के बच्चों को मदद की और उनका विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाया।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को सदर अस्पताल में औराई प्रखंड के बसंतपुर राजखंड की शिवानी कुमारी, गौतम कुमार, विक्की कुमार, सोनु कुमार और शिवानी कुमारी, मोतीपुर की गुड्डन कुमार और गायघाट की अनु कुमारी की विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने में मदद की गयी।
उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर बच्चे और उनके अभिभावकों को सदर अस्पताल से बहाना बनाकर लौटाया जा रहा था। इसके बाद संस्था की ओर से सभी का प्रमाण पत्र बनवाया गया। अब इनका यूआईडी कार्ड भी सदर अस्पताल की ओर से जल्द ही बना दिया जाएगा।
Be First to Comment