भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की तीसरी पुण्यतिथि पर मुजफ्फरपुर स्थित अटल सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा सहित अन्य लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सुरेश कुमार शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा अटल जी एक महान नेता थे। वह अपने जीवन में कभी भी अपने मूल्यों से किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया। अटल जी ने सदन में कहा था कि एक समय आएगा जब पूरे देश में भाजपा की सरकार होगी और सारी जनता विपक्ष पर हंस रही होगी।
और आज के दिन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनका यह कथन को सत्य किया l श्री शर्मा ने कहा अटल जी भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्रियों में से एक थे उन्होंने देश में जिस प्रकार कई ऐसे योजनाओं की स्वीकृति दी। तो आने वाले भविष्य में देश के विकास के लिए पथ प्रदर्शक साबित होगा जैसा कि देश में सड़को को सड़कों से जोड़ना नदियों को नदियों से जोड़ना।
चाहे फिर वो किसान के लिए हो या देश के जवान के लिए हो देश के हर एक आदमी के लिए सोचते थे l अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी जब अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से मैत्री की बात आई तो उन्होंने बस से यात्रा कर पाकिस्तान गये और फिर जब वही पाकिस्तान हमारे सीमाओं के अंदर घुसने लगा तो कारगिल विजय किसे नहीं याद ।
श्री शर्मा ने अटल जी के साथ बिताए अपने उन पलों को भी साझा करते हुए कहा कि एक बार अटल जी जब प्रधानमंत्री नही थे तब उनके साथ वो सीतामढ़ी की यात्रा पे गए थे। रास्ते में जब खाने के लिए रुके तो एक प्लेट में निकालकर अटल जी को इन्होंने खाना दिया अटल जी ने कहा क्या तुम नहीं खाओगे , तो इन्होंने बोला कि सर मैं खाऊँगा पहले आप खाइये तो अटल जी इस पे बोले नहीं तुम्हें इसी प्लेट से खाना होगी और मेरे साथ खाना होगा।
उस पल को याद करते हुए शर्मा भावुक हुए और कहा जब प्रधानमंत्री बनने के बाद वो अटल जी से मिलने गये तो प्रधानमंत्री आवास में अटल जी को किसी डेलीगेशन से बात करने जाना था। जब उन्होंने श्री शर्मा को देखा तो इनसे मिले जबकि वो लेट हो रहे थे।
श्री शर्मा ने कहा ये मुजफ्फरपुर सीट भी अटल जी की देन है। उन्होंने ही मुझे चुनाव लड़ने के लिए बोला और टिकट भी दिया।मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु कांत झा , प्रोफेसर कृष्ण मोहन प्रसाद, पूर्व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, महामंत्री मनोज , पूर्व उप महापौर विवेक कुमार ,मंडल अध्यक्ष अधिराज किशोर, आनंद कुमार मिंटू आनंद, कुमार, सिंह, विकास गुप्ता, अमन राज ,नंदकिशोर ठाकुर, संजीव कुमार , राकेश पटेल और अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Be First to Comment