पूर्ण शरा’बबंदी वाले राज्य के नवादा में ज’हरीली श’राब पिने से तक़रीबन दर्जन भर लोगो के मौ’त का मामला दिनोंदिन तूल पकड़ता जा रहा है. एसआईटी जांच पर भरोसा न जताकर महागठबंधन की ओर से भेजी गई भाकपा माले की टीम भी इस पूरे घटना की जानकारी लेकर लौट आई है.
सोमवार को राजधानी पटना में भाकपा माले के उन सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जो नालंदा जाकर इस पूरे मामले का विस्तृत ब्यौरा लेकर आये थे. पीसी में पार्टी ने नालंदा में हुई मौ’तों के पीछे प्रशासनिक लापरवाही का वजह बताया.
संवाददाता सम्मलेन में आये पार्टी विधायक रामबली सिंह यादव ने डीएम एसपी पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि श’राब से हुई मृ’तकों के परिजनों से पुलिस ने जबरन हार्ड अटैक से म’रने की बात लिखवाई है.
माले विधायक रामबली सिंह ने ज’हरीली श’राब को मृ’तकों के मौत की वजह बताते हुए कहा कि इस बात का सबूत यह भी है कि श’राब पीने वाले लोगों की पहले आँख की रोशनी गई, फिर शरीर काला हुआ और बाद में मौ’त हो गई.
माले नेताओं ने इस दौरान एक स्वर में कहा कि पूरे मामले में कार्रवाई के नाम पर एक मक्का बेचने वाली महिला और एक होमगार्ड के जवान को बर्खास्त कर केवल खानापूर्ति की गई है.
Be First to Comment