राजधानी पटना की सड़कों पर एक बार फिर से बड़ी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी उतरे हैं और गर्दनीबाद धरनास्थल पर हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, BPSC की 70वीं परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने की अफवाहें उड़ी थीं। इस मामले में आयोग ने इस केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया था, लेकिन छात्रों की मांग है कि पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए। अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार की सुबह से ही में पटना में बड़ी संख्या में छात्र पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी छात्रों का मानना है कि एक ही परीक्षा के लिए अलग-अलग केंद्रों पर अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को समान अवसर मिलना चाहिए। छात्रों ने ‘शिक्षा का सत्याग्रह’ नाम से इस आंदोलन को शुरू किया है।प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने बताया, “मेरा परीक्षा केंद्र कटिहार था। हमारी मांग है कि पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए और दोबारा आयोजित किया जाए। हम यह कैसे मानें कि अगली परीक्षा में सवाल आसान या मुश्किल पूछे जाएंगे?” एक अन्य छात्र ने कहा, “हम सभी परीक्षार्थी समान हैं। हमें समान अवसर मिलना चाहिए। एक ही परीक्षा के लिए अलग-अलग नियम नहीं होने चाहिए।”
Be First to Comment