मोतिहारी : दिवाली में मिलावटी मिठाइयों को लेकर सोशल मीडिया और अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर लोगों ने शिकायत की लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही हुई। लेकिन जब पूर्वी चंपारण के तेतरिया की सीओ साक्षी कुमारी को ही दुकानदार ने मिलावटी मिठाईयां दे दी उसके बाद मैडम 17 दिन बाद मधुबन प्रखंड के पुरानी बाजार स्थित भारत जलपान मिठाई की दुकान पर पहुंच गयी जहां दुकानदार की जमकर फटकार लगाई।
दुकानदार द्वारा घटिया और मिलावटी मिठाई दिये जाने को लेकर कार्रवाई करने की हिदायत दी। बता दें कि सीओ साहिबा ने अपने ड्राइवर के माध्यम से भारत जलपान मिठाई दुकान से दीपावली और छठपूजा में मिठाई मंगवाई थी। जिसमें मिलावटी होने के संकेत के बाद दुकानदार को फोन पर फटकार लगाई और मिठाई बदलवाया था।
जिसके बाद दोबारा ड्राइवर से मिठाई मंगवाने के बाद उसमें भी गड़बड़ी मिली। जिसके बाद वो खुद दुकानदार से मिलने पहुंच गयी। मिठाई बदलने के साथ-साथ मिठाई की जांच की हिदायत दी और कार्रवाई किये जाने की भी बातें कही। सीओ ने दुकानदार को कहा कि इस मिठाई के सेंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। जो भी रिपोर्ट आएगी उसकी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment