Press "Enter" to skip to content

तीसरे फेज में खाली रह गई हज़ारों सीटें, नहीं मिले टीचर; शामिल अभ्यर्थियों में से महज 14.2 ही हुए सफल

बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से कल तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। इस रिजल्ट में सबसे बड़ी बात देखने को यह मिली कि जितनी वैकेंसी थी उससे भी कम संख्या में शिक्षक इस परीक्षा में सफल हो पाए हैं।

दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से 44,478 पदों पर बहाली निकली गई थी। जबकि इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की कुल संख्या 38900 है। यानी अभी भी 5578 पद खाली रह गए हैं। कितने पदों के लिए कोई भी योग्य शिक्षक नहीं मिल पाए हैं। इसको लेकर परीक्षा का आयोजन 19 से 22 जुलाई तक राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार इस परीक्षा में 38900 पास हुए हैं जबकि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 275916 थी। यानी शामिल अभ्यर्थियों में से मात्र 14.2% थी स्टूडेंट इस परीक्षा में सफल हो सके। वही कुल वैकेंसी की बात करें तो इस बार इस बार जो रिक्त सिटी थी उसमें से लगभग 88% सीटों पर बहाली ली गई। लेकिन अभी भी बहुत सी सीट खाली रह गई है।

मालूम हो कि प्राथमिक में इस बार कट ऑफ 80 से 85 के बीच रहा। वहीं मध्य में सामाजिक विज्ञान के लिए कट ऑफ 92 से 97 रहा जबकि साइंस और मैथ के लिए कट ऑफ 87 से 92 के बीच रहा।अंग्रेजी में कट ऑफ 88 से 92 के बीच रहेगा और हिंदी में कट ऑफ 86 से 90 के बीच रहा। सामाजिक विज्ञान में कट ऑफ 75 से 77 के बीच रहा। विज्ञान में 85 से 90, गणित में 90 से 95, अंग्रेजी में 75 से 80 और हिंदी में 78 से 82 के बीच कट ऑफ रहा। उन्होंने बताया कि यदि उच्च माध्यमिक के लिए बात करें तो कट ऑफ 68 से 73 के बीच रहने का अनुमान है। इसमें सामाजिक विज्ञान में कट ऑफ 80 से 85 के बीच जा सकता है लेकिन बाकी विषयों में यह 68 से 73 के बीच रहेगा।

Share This Article
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *