Press "Enter" to skip to content

बिहार : तीसरे चरण के लिए रिजल्ट प्रक्रिया शुरू, 86,474 पदों पर होगी नियुक्ति

पटना : बिहार में शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण (TRE 3) के रिजल्ट की प्रक्रिया 12 नवंबर की रात से शुरू हो गई है. इस बार बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती के लिए जुलाई में परीक्षा आयोजित की थी, हालांकि इससे पहले मार्च में भी परीक्षा ली गई थी, लेकिन पेपर लीक के कारण उसे रद्द कर दिया गया था. इस तीसरे चरण में कुल 86,474 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिसमें लगभग साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

बीपीएससी से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को वेबसाइट पर नियुक्ति के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी और विषय के अनुसार सभी रिक्तियां देख सकते हैं. अभी केवल क्लास 1 से 5 और क्लास 6 से 8 तक के लिए ही रोस्टर जारी किया गया है।  बीपीएससी के सूत्रों के अनुसार क्लास 1 से 5 और क्लास 6 से 8 के रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे. ये रिजल्ट 15 या 16 नवंबर को आने की संभावना है. हालांकि, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के रिजल्ट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अभ्यर्थियों की संख्या और आवेदन की स्थिति
इस भर्ती के तहत कुल 86,474 पदों पर बहाली होगी. इस परीक्षा के लिए कुल 4.63 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 1.03 लाख, छठी से आठवीं के लिए 1,42,420 और नौवीं से दसवीं के लिए 1,02,450 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. ध्यान देने वाली बात यह है कि बीपीएससी टीआरई 3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं है. सभी चयनित उम्मीदवारों को तय किए गए पदों पर ही नियुक्त किया जाएगा।

Share This Article
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *