छठ पूजा को लेकर पूरा बिहार सज -धज कर तैयार है। 102 गंगा घाट सज-धज कर छठ के लिए तैयार हो चुके हैं. वहां पहुंच पथ, चेंजिंग रूम, चेक पोस्ट, लाइट पोस्ट, कंट्रोल रूम आदि बन कर तैयार हो गये हैं और रोशनी से उन्हें जगमग कर दिया गया है। एक नवंबर की रिपोर्ट के आधार पर खतरनाक घाट की संभावित सूची में शामिल पांच घाटों में से चार घाटों-राजापुर पुल घाट, बांसघाट, पहलवान घाट और बुद्धा घाट को खतरनाक घाट की सूची से बाहर कर दिया गया है और केवल एक एलसीटी घाट को ही अद्यतन स्थिति के अनुसार प्रशासन ने खतरनाक घाट माना है।
इसके अलावा छह घाटों-टीएन बनर्जी घाट, जजेज घाट, मिश्री घाट, अदालत घाट, बड़हरवा घाट, करनालगंज घाट और गुलबी घाट को अनुपयुक्त घोषित किया गया है, क्योंकि इन घाटों से नदी की धारा दूर हो गयी है, जिससे यहां पानी की कमी है। दीघा स्थित घाट संख्या 93 से 83 तक सबसे लंबा और चौड़ा पाट है। यहां छठव्रतियों को लगभग सवा किमी लंबा और 300 से 400 मीटर तक चौड़ा बालू का समतल पाट मिलेगा, जहां बने पार्किंग स्थल पर न केवल वाहन खड़े कर सकेंगे, बल्कि छठव्रतियों को दउरा रखने और परिजनों को भी वहां खड़े रहने की अधिक जगह मिलेगी।
Be First to Comment