बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने प्राइमरी स्कूल में हेड टीचर और हाई स्कूल में हेड मास्टर का रिजल्ट जारी जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 42921 शिक्षक पास हुए हैं। इसमें प्राइमरी के लिए 36947 हेड टीचर सफल हुए हैं। जबकि हाई स्कूल में हेडमास्टर के लिए 5971 शिक्षक सफल हुए हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने दीपावली के अगले दिन हेड मास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट जारी कर दिया।
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद के लिए परीक्षा ली थी, जिसमें प्रधान शिक्षक के 40,247 और प्रधानाध्यापक के 6064 पद थे। प्रधान शिक्षक के पद पर 36, 947 और प्रधानाध्यक के पद पर 5971 अभ्यर्थी पास हुए हैं। दोनों मिलाकर 42, 918 अभ्यर्थी पास हुए हैं। हेड टीचर के लिए 37947 और उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रिंसिपल के 661 पदों पर भर्ती निकली थी एग्जाम में करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे परीक्षा 28 और 29 जून को थी।
Be First to Comment