मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर स्थित बजाज मोटरसाइकिल के अधिकृत विक्रेता तिरहुत ऑटोमोबाइल्स शोरूम में विश्व की प्रथम सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी को लॉन्च किया गया। इसके साथ ही इस बाइक की बिक्री भी शुरू कर दी गई है।
बजाज ऑटो लिमिटेड के एरिया सेल्स मैनेजर प्रियरंजन ने सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी के लॉन्चिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता कामोद सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अरण चौधरी, तिरहुत बजाज के निदेशक संजय कुमार गोयनका एवं पार्टनर विवेश गोयनका सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से केक काटकर बाइक का उद्घाटन किया।
विश्व की प्रथम सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी के लॉन्च होने पर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस बाइक को पांच आकर्षित कलर में लॉन्च किया गया है जिसमें यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, मोबाइल कनेक्टिविटी, साउंडलेस स्टार्ट, एलईडी हेड लैंप, जैसे कई अन्य फीचर्स है जो इस बाइक को ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाता है। आज बाइक की लॉन्चिंग के साथ 9 बाइक की डिलीवरी दी गई और 11 बाइक की बुकिंग भी ग्राहकों ने कराई है।
बजाज ऑटो के एरिया सेल्स मैनेजर प्रियरंजन ने बताया कि इस बाइक में 2 किलो सीएनजी एवं 2 लीटर पेट्रोल की क्षमता है जिससे 330 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस त्योहार के मौके पर ग्राहकों को बजाज की सभी बाइक पर 3 हजार से 5 हजार तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।इतना ही नहीं प्रत्येक बाइक की बुकिंग पर एक चांदी का सिक्का भी भेंट के रूप में दिया जायेगा।
Be First to Comment