Press "Enter" to skip to content

बीपीएससी ने सख्त किया नियम, अभ्यर्थी के फोटो में गड़बड़ी मिली तो रद्द हो जाएगा आवेदन

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए नियम सख्त कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बीपीएससी ने कहा है कि आवेदन करते समय वेबकैम से ली जाने वाली अभ्यर्थी के फोटो में किसी तरह की गड़बड़ी या मिक्सिंग न हो। अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो तुरंत आवेदन रद्द कर दिया जाएगाा।

असम में तृतीय श्रेणी पदों के लिए परीक्षा जारी, शाम 4.30 बजे तक बंद रहेंगी  इंटरनेट सेवाएं | written examination continues for recruitment to class iii  posts amid internet service shutdown in

बीपीएससी ने सख्त लहजे में स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि अगर फोटो में किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पष्ट फोटो नहीं होने पर अभ्यर्थी खुद जिम्मेदार होंगे। ऐसा कई बार देखा जाता है कि अभ्यर्थी फोटो मिक्सिंग कराकर परीक्षा में स्कॉलर को बैठा देते हैं। ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए आयोग की ओर से सख्ती की जा रही है।

बीपीएससी ने निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन फोटोग्राफ अपलोड करते समय अपने चेहरे को वेबकैम के ठीक सामने रखें, ताकि सही से उनका फोटो कैप्चर हो सके। इस दौरान चेहरे पर समुचित प्रकाश (लाइट) रहे। ताकि चेहरे एवं बैकग्राउंड में छाया नहीं आए। अभ्यर्थी चश्मा, मास्क, मफलर जैसी चीजें पहनकर खिचवाएं गए फोटो को अपलोड न करें। अस्पष्ट और गलत फोटो अपलोड करने पर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *