Press "Enter" to skip to content

बिहार के कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी

पटना : बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला नजर आ सकता है। अरब सागर से नमी युक्त हवा का प्रभाव बंगाल की खाड़ी होते हुए बिहार में प्रवेश करने के आसार हैं। इसके प्रभाव से सूबे के कई जिलों में 13 और 14 सितंबर को प्रदेश के पांच छह जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 13 सितंबर को गया, नवादा, जमुई, बांका और किशनगंज जिले के लिए अलर्ट है, जबकि 14 को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और गया में भारी बारिश संभावित है।

Haryana Weather Forecast: Imd Rain Prediction For Next 5 Days Due To Effect  Of Western Disturbance - Amar Ujala Hindi News Live - Haryana Weather  Update:पांच दिन बारिश, आज ओलावृष्टि की चेतावनी,

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पटना समेत कुछ भागों में छिटपुट वर्षा व बूंदाबांदी, जबकि सात जिलों के समस्तीपुर, बेगूसराय, सीवान, बक्सर, भोजपुर, रोहतास एवं कैमूर में गरज-तड़क का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बीते 24 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग भागों में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। बेगूसराय के खोदवानपुर में 26.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने से उमस का प्रभाव बना रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक ‘मौजूदा मौसमी सिस्टम की वजह से मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना है। आज से 15 सितंबर तक बिहार में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है।’ यह खबर राज्य के लिए राहत की सांस लेकर आई है क्योंकि अभी भी बिहार में सामान्य से 28% कम बारिश हुई है। हालांकि, मॉनसून की विदाई में अब सिर्फ 18 दिन बचे हैं। ऐसे में बारिश की कमी पूरी तरह से दूर होना मुश्किल लग रहा है। फिर भी, इस हफ्ते होने वाली बारिश से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।

उधर, राजधानी में बुधवार को उमस ने लोगों को खूब परेशान किया। सुबह से ही तीखी धूप ने लोगों को पसीना छुड़ाना शुरू किया तो शाम तक उमस का कहर जारी रहा। दोपहर में उमस इतनी ज्यादा बढ़ कि लोगों को न घर में राहत मिल रही थी न ही बाहर। सड़कों पर थोड़ी देर खड़ा होने पर लोग पसीना-पसीना हो जाते थे। बाजाराें में भी उमस के कारण दोपहर में सन्नाटा रहा। सड़कों पर बहुत कम लोग ही दिखाई पड़े।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *