Press "Enter" to skip to content

जल संसाधन विभाग पुल-पुलियों का करेगा नियमित रखरखाव, पुलों के मेंटनेंस के लिए बना 6 पॉइंट SOP

मुजफ्फरपुर : पिछले दिनों पुल गिरने, टूटने, पानी में बह जाने से लेकर एप्रोच रोड और डायवर्जन डैमेज होने को लेकर बिहार देश भर में चर्चा में रहा। इन हाद’सों पर राजनीति भी जमकर की गयी है। राजद प्रमुख लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार, बीजेपी, जदयू और बिहार सरकार पर जमकर प्रहार किया सत्ता पक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव के मंत्री रहते विभाग में जमकर भ्रष्टचार हुआ जिसका नतीजा निकल रहा है। लेकिन इस मामले को लेकर सरकार अब गंभीर हो गई है।

Bihar Bridge Collapse: 2 Bridges Collapsed Amid Heavy Rains in Siwan One  Bridge Collapsed 10 Days Ago ANN | Bihar Bridge Collapse: सीवान में भारी  बारिश के बीच 2 पुलिया ध्वस्त, 10

अब जल संसाधन विभाग पुल-पुलियों का नियमित रखरखाव करेगा। विभाग ने इसके लिए छह नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सिंचाई भवन सभागार में बुधवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में इसका विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इसका काफी लाभ मिलेगा।

मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि एसओपी के अनुरूप काम होने से बाढ़ से सुरक्षा के साथ नहर सिंचाई से संबंधित कार्यों का क्रियान्वयन और तेज गति से होगा। एसओपी से विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्णय लेने में अधिक सक्षम बनाया गया है। इससे विभिन्न स्तर पर स्वीकृति प्राप्त करने की विभागीय प्रक्रिया में लगने वाला समय कम होगा। उन्होंने विभागीय कार्यों में एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए वरीय अधिकारियों से इसकी नियमित निगरानी करने को कहा।

मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि वर्ष 2013 में जब वे इस विभाग के मंत्री थे, तब विभाग ने बाढ़ प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की थी। इसमें त्वरित गति से निपटने के पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया था। इससे बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा तथा खतरों से तत्परता से निपटने में काफी मदद मिल रही है। इस एसओपी की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली थी।

नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)

 

  • नहरों की मानक संचालन प्रक्रिया
  • पुल-पुलिया के रखरखाव, संपोषण, संधारण की नीति 2024
  • नदियों, धारों, नहरों को पुनर्जीवित करने, उनकी जलवहन क्षमता बढ़ाने के लिए ली जाने वाली योजनाओं से संबंधित प्रक्रिया
  • विभाग के निरीक्षण भवनों के सुचारू संचालन, संधारण, सामान्य रखरखाव के लिए प्रक्रिया
  • विभाग के अंतर्गत कार्यालय, अन्य संबद्ध भवनों के संधारण, संचालन के लिए मानक प्रक्रिया
  • विभाग के अंतर्गत आवासीय भवनों एवं आवासीय परिसरों के संधारण, संचालन के लिए मानक प्रक्रिया

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *