मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में बुधवार को पत्रकारिता विभाग और आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एकल व्याख्यान में विशिष्ट अतिथि के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक आचार्य डॉ धीरेंद्र राय रहे।
कार्यशाला में “वर्तमान परिदृश्य में मीडिया के समक्ष चुनौतियां” विषय पर उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता में नैतिकता जरूरी है। हर पत्रकार की नैतिक जिम्मेदारी है। पत्रकारिता सिर्फ एक पेशा ही नहीं, बल्कि दायित्वबोध भी है। उन्होंने पत्रकारिता के लिए भाषा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि भाषा सिर्फ एक भाषा ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय दायित्वबोध की एक संस्कृति भी है। सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय उत्थान में पत्रकारिता का अहम योगदान है।
डॉ धीरेंद्र ने पत्रकारिता में प्रोफेशनलिज्म पर विशेष रूप से छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता में प्रोफेशनलिज्म हावी है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में यह एक विकृति के रूप में उभरा है। इससे निकलने के लिए हमें अपने दायित्व का बोध होना जरूरी है।
कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओ.पी. राय ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से सावधान रहने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ राजेश्वर कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो एस. आर. चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर डॉ सतीश कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ एन एन मिश्र, डॉ राजीव कुमार समेत दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थे।
Be First to Comment