मुजफ्फरपुर : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारतीय सीमा में घुसपैठ की लगातार खबरें आ रही है।जिसके बाद पुलिस के साथ साथ आम लोग भी अलर्ट हो गए हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। मुजफ्फरपुर में साधु बनकर घूम रहे बांग्लादेशी युवक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल, ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित चांदनी चौक के पास साधु बनकर घूम रहे युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर इलाके के लोगों को शक हुआ। जिसके बाद लोगों ने उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ करने लगी।
पुलिस की पूछताछ के दौरान कथित बांग्लादेशी युवक अपना नाम बदल बदलकर बता रहा था। पहले उसने खुद को दक्षिणी दिल्ली का रहने वाला कन्हैया लाल बताया और जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने खुद को बांग्लादेश का रहने वाला यूसुफ खान बताया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास के कई इस्लामिक देशों की करेंसी को बरामद किया गया है।
Be First to Comment