मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बागमती नदी में अचानक पानी बढ़ने लगा है। पानी बढ़ने के कारण बाढ़ के दस्तक से लोगों में डर का माहोल हो गया है। वही बागमती नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी पर बना चचरी पुल बह गया हैं. दूसरी ओर औराई-कटरा इलाके में अभी से ही बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। आज अचानक बागमती नदी में आए पानी के कारण औराई के मधुबन प्रताप में बना चचरी पुल जलस्तर बढ़ने के कारण बह गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार कल रात से ही नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि शुरू हो गई. वहीं सुबह चचरी पुल भी नदी में बह गया हालांकि गनीमत रही कि जिस वक्त पुल बहा उस वक्त चचरी पुल पर कोई नहीं था. चचरी पुल बह जाने से लोगों का संपर्क टूट गया है. अब लोग नाव के सहारे नदी पार कर रहे हैं. स्थानीय लोग इसको लेकर सरकार को कोस रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई वर्षों से इस इलाके में पुल की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक पुल नहीं बना। औराई के कई गांवों का सम्पर्क प्रखंड मुख्यालय और बाजार से टूट जाता है। चचरी पुल के सहारे लोग नदी पार करते थे, लेकिन जलस्तर बढ़ने से वो भी हो गया। अब एकमात्र सहारा नाव का बच गया है।
वहीं इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि जलस्तर बढ़ा है. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हर परिस्थिति पर नजर बनाए रखें और बांध-तटबंध की मरम्मत भी जारी रखें. बाढ़ की सम्भावना को देखते हुए वहां लोगों को अलर्ट भी कर दिया गया है. इसके अलावा प्रखंड प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं की बाढ़ के पूर्व नाव की व्यवस्था करके रखें।
Be First to Comment