ग्रामीण एक सुर में ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ का नारा लगा रहे है।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। जिले के गायघाट प्रखंड स्थित मधुरपट्टी गांव में पुल निर्माण ना होने को लेकर चचरी का दंश झेल रहे ग्रामीणों में भारी रोष है।
हालांकि प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण समझने को तैयार नहीं हुए। वहीं एक वोट डाल दिए जाने पर ग्रामीण काफी ज्यादा आक्रोश हो गए। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया।
बता दें, कि सितंबर 2023 में मधुरपट्टी गांव के 32 लोग नाव पर सवार होकर भटगामा घाट की ओर जा रहे थे। घाट की सीढ़ी से नाव के टकराने पर संतुलन बिगड़ने से लोग नाव से कूदने लगे थे। इससे नाव पलट गई थी। इनमें 20 लोग तो बचा लिए गए, लेकिन 8 लोग लापता हो गए थे।
Be First to Comment