Press "Enter" to skip to content

विकसित बिहार के लिए नीतीश सरकार का बड़ा प्लान! राज्य इन सुविधाओं से होगा लैस

पटना: बिहार के प्रमुख शहरों के निकट ग्रीन टाउनशिप विकसित होगी। गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग में नगर विकास व आवास विभाग के अलावा जल संसाधन विभाग और खेल विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न टाउनशिप बसने से प्रमुख शहरों के आसपास का क्षेत्र और विकसित होगा तथा लोग इसका सदुपयोग कर सकेंगे। विकसित टाउनशिप में सड़क, पार्क, ड्रेनेज, शुद्ध पेयजल आदि की बेहतर एवं सुनियोजित व्यवस्था रहेगी।

Modi Government Impressed With Solar Energy Model of Nitish Kumar Order to Implement Across Country | CM नीतीश कुमार की इस योजना पर मोदी सरकार फिदा, अब देश भर में होगा लागू,

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में जनसंख्या वृद्धि और भूगर्भ जल के स्तर में गिरावट को देखते हुए जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत विभिन्न नदियों के अधिशेष जल का बरसात के समय भंडारण कर उसे शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराए जाने की योजना पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब बिहार में खेल विभाग का अलग से गठन किया गया है ताकि खेल और खिलाड़ियों को और प्रोत्साहित किया जा सके। बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा आदि मौजूद थे।

जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि नदी के जल को बाढ़ की अवधि (जुलाई से अक्टूबर) के बीच उद्वह किया जाएगा। इस 4 माह में नदी के जल को पेयजल के लिए वितरण किया जाएगा। साथ ही शेष 8 माह की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भंडारित किया जाएगा। सभी प्रमंडलीय मुख्यालय के निकट स्टेडियम बनेगा। खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने प्रेजेंटेशन से प्रमंडलीय मुख्यालयों के आसपास एक खेल स्टेडियम बनाए जाने, खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने तथा खेल को बढ़ावा देने संबंधित योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *