पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। नीतीश कुमार के समर्थक उनका 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बीजेपी, जेडीयू नेताओं के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी उन्हें बधाई दी है। इधर विरोधी दल राजद के नेता तेजस्वी यादव ने दिल खोलकर चाचा नीतीश कुमार पर प्यार लुटाया है। उन्होंने बिहार सीएम के लिए बधाई संदेश लिखा है। बता दें कि नीतीश कुमार को लालू यादव अपना छोटा भाई बताते हैं। इस नाते तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को अपना चाचा बताते हैं। कई बार पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। तेजस्वी से पहले राबड़ी देवी ने भी बिहार सीएम को शुभकामनाएं दी।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी। तेजस्वी ने लिखा है ‘बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुखी और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूँ।’
सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की बधाई स्वीकार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। नेता प्रतिपक्ष के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए नीतीश कुमार ने लिखा है ‘जन्मदिन की बधाई देने हेतु श्री तेजस्वी यादव जी को धन्यवाद एवं आभार। विधानमंडल में बजट सत्र के दौरान नीतीश कुमार को सभी सदस्यों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इससे पहले आरजेडी ने नीतीश कुमार को बधाई के साथ बड़ा ऑफर दिया। पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने कहा कि नीतीश कुमार को जन्मदिन के लिए बधाई देते हैं लेकिन एक सलाह भी है कि गलत लोगों की संगत में पड़ गए हैं। वे लोग नीतीश कुमार को बर्बाद कर देंगे। पार्टी विधायक विजय सम्राट ने तो यहां तक कह दिया कि उन लोगों को छोड़िए और इधर चले आइए। लालू यादव पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजे हमेशा खुले हैं। एक दिन पूर्व भाई वीरेंद्र ने कहा था कि तीन मार्च को आरजेडी की जन विश्वास रैली में आइए। छोड़िए इन लोगों को। तेजस्वी यादव पहले ही बीजेपी को कैकई करार दे चुके हैं।
Be First to Comment