पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। पटना में ज्ञान भवन में उन्होंने कहा कि नए भारत के नए पिता की बात कही जा रही है। पीएम की तरफ इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि आखिर उन्होंने भारत के लिए किया ही क्या है? सिर्फ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
देश में विकास का कोई भी काम नहीं हो रहा है। लेकिन प्रचार-प्रसार जमकर हो रहा है। मुख्यमंत्री शनिवार को ज्ञान भवन में शिक्षा विभाग और विज्ञान प्रावैधिकी विभाग के नए नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद यह बात कही।
सीएम नीतीश कुमार ने ज्ञानभवन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, RSS पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में उसकी कोई भूमिका नहीं थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको आजादी की लड़ाई से मतलब नहीं था। सीएम ने पूछा कि आरएसएस को आजादी की लड़ाई से मतलब था क्या? सीएम ने कहा कि हमारे पिता आजादी की लड़ाई में शामिल थे। वह हमें एक एक बात बताते थे। देश को आजादी दिलाने में बापू का योगदान को भूला नहीं जा सकता। लेकिन कुछ लोग आजकल अपने आप को सच्चा देशभक्त बताने पर तुले हुए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के ज्ञान भवन में 535 नवनियुक्त प्रिंसिपल और प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र बांटे। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने आगे यह भी कहा की शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर नियुक्ति की जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘न्यू इंडिया’ का पिता करार देते हुए कहा था कि देश में दो ‘राष्ट्रपिता’ हैं।
बैंकर और गायिका अमृता फडणवीस ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘हमारे पास दो ‘राष्ट्रपिता’ हैं। नरेन्द्र मोदी ‘न्यू इंडिया’ के पिता हैं और महात्मा गांधी पहले के समय के राष्ट्रपिता हैं।’’ अमृता की इस टिप्पणी पर विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि वैसे भी बाबू आज के भारत से बहुत पहले विमुख हो गए होते। मोदी को नए भारत का जनक घोषित करने के लिए उनका और जिस आरएसएस की आज्ञा का वह पालन कर रही हैं, उसका स्वागत है।
Be First to Comment