मुजफ्फरपुर : बेला छपरा गांव से गा’यब पीएचडी छात्र निशांत का 14 दिन बाद भी पुलिस सुराग नहीं लगा सका है। परिजनों का आरोप है कि बेला पुलिस की कार्रवाई शिथिल है।
निशांत की बहन ने दो संदिग्धों के नाम-पते की जानकारी दी थी। इसमें एक युवक के साथ निशांत से पांच जुलाई की रात मोबाइल पर किसी बात को लेकर वि’वाद हुआ था।
परिजनों का आ’रोप है कि पुलिस ने दोनों से पूछताछ करना भी मुनासिब नहीं समझा। वे अब एसएसपी से मिलकर इसकी जानकारी देंगे। वहीं, बेला थानेदार कुंदन कुमार सिंह का कहना है कि कई संदिग्धों से पूछताछ की गई है।
निशांत के परिजनों ने किसी के नाम की जानकारी नहीं दी। निशांत के मोबाइल का सीडीआर व लैपटॉप खंगाला गया, लेकिन ठोस जानकारी नहीं मिली।
बता दें कि छह जुलाई की रात करीब 10 बजे निशांत घर से टहलने के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद वह नहीं लौटा। पिता राम कुमार सिंह ने बेला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
Be First to Comment