पटना : दूसरी महिला के साथ पिता को कार में बैठा देख बेटे ने ही नौबतपुर के पूर्व जिला पार्षद राकेश कुमार की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। उसे डर था कि पूर्व जिला पार्षद उसकी मां की ह’त्या भी कर सकते हैं। पटना पुलिस ने राकेश की ह’त्या मामले में अहम खुलासा करते हुए उनके बेटे और उसके दोस्त अभिनव नारायण सिंह को गिर’फ्तार किया है। पिता से कॉलेज के एडमिशन और ट्यूशन के नाम पर छात्र ने 60 हजार रुपये लिये थे। फिर उन्हीं पैसों से उसने साइ’लेंसर लगे पि’स्टल की खरीद की।
एसएसपी ने जब छात्र और उसके दोस्त से पूछताछ शुरू की तो धीरे-धीरे दोनों टूटने लगे। छात्र ने पुलिस को बताया कि दोस्त उसे ताना देते थे कि उसके पिता दूसरी महिलाओं के साथ घूमते हैं। यह बात उसे अच्छी नहीं लगती थी। पूर्व जिला पार्षद के बेटे की उम्र साढ़े 17 साल है। उसने हाल ही में प्लस टू की परीक्षा दी है। पुलिस के मुताबिक ह’त्या की वार’दात के दिन अभिनव और मृ’तक के बेटे के बीच कई बार बातचीत हुई। रात के तीन बजे से लेकर सुबह सात बजे तक दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई।
ऐसे हुई जांच और खुलता चला गया राज
पुलिस ने घटना के बाद सबसे पहले सोसायटी के गार्ड से पूछताछ की जहां पूर्व जिला पार्षद रहते थे। गार्ड ने बताया कि रात में यहां कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं आया। इसके बाद पुलिस को मृतक के करीबियों पर शक हुआ। कॉल डिटेल रिकॉर्ड से उनके बेटे और अभिनव के बीच कई बार बातचीत होने का पता चला। यह बात भी सामने आयी कि घटना के बाद अभिनव परिजनों से पुलिस को न बताने की बात कह रहा था। इसके बाद जब छात्र से सख्ती से पूछताछ की गयी तो वह टूट गया और पुलिस के सामने सच्चाई बयां कर दी। इसके साथ ही हत्या के रहस्य की परतें भी खुलने लगीं।
बेटे ने पुलिस के सामने पिता की गो’ली मा’रकर ह’त्या करने की बात कबूल की। एसएसपी ने बताया कि राकेश की पत्नी उनके दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध को लेकर विरोध करती थीं। इसे लेकर अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता था। बेटा इस बात से परेशान हो चुका था।
घटना से करीब 20 दिन पहले पूर्व जिला पार्षद के बेटे ने एक महिला को अपने पिता के साथ गाड़ी में बैठे देखा था। बेटे ने पिता का विरोध करते हुए उनकी शिकायत थाने में करने को कहा। इस पर पूर्व जिला पार्षद गुस्से में आ गये और उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल बेटे के ऊपर तान दी। उन्होंने बेटे को गोली मार देने की धमकी दी। बेटे ने पुलिस के सामने यह खुलासा किया है कि अगर वह अपने पिता को नहीं मारता तो वे उसकी मां की हत्या कर देते। हत्या में इस्तेमाल साइलेंसरयुक्त पिस्टल, एक गोली, टूटा डीवीआर, मोबाइल, चेन कड़े को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मूल रूप से गया के रहने वाले रौशन से अभिनव ने पिस्टल खरीदी थी। रौशन पटना में किराये के मकान मे रहता है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
Be First to Comment