जीपीओ गोलंबर के पास शनिवार को दिनदहा’ड़े एफडी का पैसा निकालकर घर जा रही अनीसाबाद के पुलिस कॉलोनी की महिला शालिनी देवी से झप’टे गए डेढ़ लाख रुपये के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरा’सत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस वार’दात में कटिहार के कोढ़ा गिरोह के शा’तिरों का हाथ होना मान रही है।
सूत्रों की मानें तो अलग-अलग जगहों से उठाए गए ये तीनों शा’तिर कोढ़ा गिरोह से जुड़े बताए गए हैं। पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं।
एक फुटेज में बाइक सवार दो अपराधियों की तस्वीर भी कैद पाई गई है। ये सभी वारदात के बाद आर ब्लॉक की ओर भागते देखे गए हैं। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस शातिरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
जीपीओ गोलंबर पर नहीं है सीसीटीवी कैमरा
दरअसल, झपटमारी की यह घटना जीपीओ गोलंबर के पास हुई थी। घटना के वक्त जीपीओ गोलंबर पर पुलिस की गश्ती टीम भी मौजूद थी। फिर भी लुटेरे फरार हो गए।
पुलिस को जांच में पता चला है कि जीपीओ से आर ब्लॉक के बीच एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है। कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
Be First to Comment