Press "Enter" to skip to content

बिहार : बीएसएफ की वर्दी की आड़ में हथि’यार त’स्करी का धं’धा, दो गिर’फ्तार

बिहार : हथि’यार त’स्करों के खि’लाफ एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। सामान्य हथि’यार और गो’लियों के साथ दो त’स्करों को बुधवार को आरा रेलवे स्टेशन से गिर’फ्तार किया गया। गिर’फ्त में आए त’स्करों में एक ने बीएसएफ की वर्दी पहन रखी थी। उसके पास से बीएसएफ का जा’ली आई कार्ड और हथि’यारों के फ’र्जी ला’इसेंस भी मिले हैं।

Arms smuggling business under the guise of BSF uniform two arrested - बीएसएफ  की वर्दी की आड़ में हथियार तस्करी का धंधा, दो गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक,  ह’थियार त’स्करी की सूचना पर एसटीएफ की विशेष टीम ने आरा रेलवे स्टेशन के पास छा’पेमारी कर विक्की तिवारी (बड़ी समन, वार्ड न. 7, शाहपुर, भोजपुर) और बिरमन तिवारी (गम्हरिया, वार्ड न. 13, नोखा, रोहतास) को गि’रफ्तार किया।

त’स्करों के पास से रेगुलर डबल बैरेल बंदू’क, 7.62 एमएम की पि’स्टल, 554 गो’लियां, 1 मैग’जीन, बीएसएफ का जा’ली आई कार्ड, 2 नक’ली आर्म्स लाइसेंस कार्ड, 700 रुपये नकद और 2 मोबाइल बरा’मद किया है।

एसटीएफ के मुताबिक गिर’फ्तार किए गए विक्की तिवारी और बिरमन तिवारी अंतरराज्यीय हथि’यार त’स्कर हैं। नगालैंड और जम्मू-कश्मीर का फ’र्जी लाइसेंस बनाकर ये हथि’यारों की खरीद करते थे। हरियाणा और पंजाब से हथि’यार और गो’ली खरीदने की बात सामने आई है। वहां से हथि’यारों को बिहार लाकर उसे अपरा’धियों को बेच दिया जाता था।

एसटीएफ की टीम ने जब तस्क’रों को दबो’चा उस वक्त विक्की तिवारी बीएसएफ की वर्दी पहने था। उसके पास से जा’ली आई कार्ड भी बरा’मद हुआ है। माना जा रहा है कि पुलिस को चक’मा देने के लिए ऐसा किया जाता था। एसटीएफ की टीम दोनों से पूछ’ताछ कर रही है। हथि’यार उन्हें कहां से मिलता था और अब तक कितने हथि’यार की सप्लाई कर चुके हैं, इसकी जानकारी ली जा रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *