मुजफ्फरपुर: पॉलिथीन व थर्मोकोल पर बैन के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर शहर कई इलाकों में इसकी बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया गया हैं। अभियान के दूसरे दिन भी दुकानदारों पर 15 हजार रुपये का जुर्माना किया गया हैं।
वहीं बड़ी मात्रा में पॉलीथीन व थर्मोकोल के बर्तन भी जब्त किये गए। बैन के दूसरे दिन शहर के सरैयागंज टावर, गोला रोड, दुर्गा स्थान चौक के अलावा तिलक मैदान रोड व मोतीझील में अभियान चलाया गया हैं। अभियान के दौरान सिटी मैनेजर ओम प्रकाश के नेतृत्व में 10 सदस्यीय जांच टीम के सदस्य शामिल थे। टीम के साथ निगम द्वारा तैनात पुलिस भी थी। अभियान के दौरान दुकानों में पॉलीथीन व थर्मोकोल की खोज के लिए सघन जांच की गई। सिटी मैनेजर ने बताया कि चार दुकानों से पॉलीथीन व थर्मोकोल के बर्तन बरामद किये गए हैं।दुकानदारों पर 15 हजार का जुर्माना किया गया हैं। दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि आगे से पॉलीथीन या थर्मोकोल मिलता है तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को बताया गया कि इसे बेचते पकड़े जाने या स्टॉक पकड़े जाने पर एक लाख तक जुर्माना व जेल दोनों का प्रावधान है।सिटी मैनेजर ने बताया कि निगम की टीम इस अभियान में लगातार लगी रहेगी। अब दूसरे चरण में सब्जी व मांस मछली की दुकानों पर विशेष नजर रहेगी। ऐसी दुकानें अक्सर शाम के वक्त घंटे दो घंटे के लिए खुलती है, और वहां पॉलीथीन का सर्वाधिक प्रयोग होने की आशंका भी है।
Be First to Comment