बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-13 स्थित पूर्वी कपस्या मोहल्ले में जलजमाव से परेशान स्थानीय लोगों ने बुधवार को नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
रास्ता होने के बावजूद नाले की कभी सफाई नहीं होती है। इस कारण नाले का पानी ओवरफ्लो होकर हमेशा मोहल्ले की सड़कों पर बहता रहता है।
इससे जहां आम राहगीरों को तो परेशानी होती है, वहीं स्थानीय लोगों को भी कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है।
स्थानीय निवासी बैजनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि तीन वर्षों से यहां पर जलजमाव की समस्या है। सड़क पर जमा पानी सड़कर दुर्गंध देता है।
इससे मोहल्ले के लोगों को जीवन नारकीय हो गई है। कई बार मेयर और पार्षद को इसकी लिखित और मौखिक शिकायत की गई, लेकिन इन लोगों ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया।
लोगों ने कहा कि सड़क पर पानी जमा होने के कारण स्कूली बच्चों और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही बराबर पानी में आने जाने से स्थानीय लोग पकुआ, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।
Be First to Comment