Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR : रोड शो उपरांत कहा विजेंद्र चौधरी ने-75 हजार वोटों से होगी ऐतिहा’सिक जीत, सारे रिकॉ’र्ड होंगे ध्व’स्त

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में 48 घंटे ही शे’ष बचे हैं. तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ता’कत झों’क दी. मुजफ्फरपुर में तीसरे चरण के चुनाव हेतु प्रचा’र के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धा’रित समय सी’मा ख़’त्म हुई. इस बीच उम्मीदवारों द्वारा रै’लियों, रोड शो और जनसभा’ओं का दौर समा’प्त हो चुका है.

मुजफ्फरपुर में गठबं’धन के प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी ने महारोड शो का आयोजन किया था. महारोड शो तिलक मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय से निकल कर छोटी सरैयागंज, सूतापट्टी, कंपनी बाग, सरैयागंज टावर, गोला रोड, छाता बाजार, गरी’बस्थान मंदिर, सोनारपट्टी, पुरानी बाजार, साहू रोड, छोटी कल्याणी, अमर सिनेमा रोड, पानी टंकी, क्लब रोड, हरिसभा चौक, कल्याणी, मोतीझील, धर्मशा’ला चौक, कलमबाग चौक आदि शहर के विभिन्न चौक-चौरा’हों से होते हुए छाता बाजार में समा’प्त हुआ.

रोड शो के उपरांत पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी अपने आवास पर पत्रकारों को भी सम्बोधित किया. इस दौरान पूर्व विधायक ने चुनाव जी’तने के उपरांत प्रमुख प्राथमि’कताओं के बारे में बताते हुए कहा की शहर में विकास के कुछ भी कार्य नहीं हुए. शहरवासियों के सभी मुलभु’त सम’स्याओं यथा पानी, सड़क, जलजमा’व, स्वा’स्थ्य आदि क्षेत्रों में कार्य करते हुए उसका नि’दान किया जायेगा. उन्होंने कहा की कोरो’ना संक्र’मित होने और पॉ’जिटिव होने के बाद कम’जोर पड़ जाने से चुनाव प्रचा’र नहीं कर सका.

पुत्री अंकिता ने सारी जिम्मेवा’रियां उ’ठाते हुए मेरे प’क्ष में चुनाव प्रचा’र किया. बावजूद शहरवासियों का अपा’र जनसम’र्थन, सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा. उन्होंने वर्तमान विधायक सह नगर विकास मंत्री पर हम’ला करते हुए कहा की आने वाली 10 तारीख को पता चल जायेगा की टीन का चश्मा किसने पहना है. उन्होंने अफ’वाह उ’ड़ाई की मुझे कोरो’ना नहीं है. अब तक उन्होंने स्मार्ट सिटी के नाम पर भ्र’म फै’लाते हुए शहर की जनता को दिवास्व’प्न दिखाते रहें है. उन्हें पैसा ज्यादा प्यारा है और मुझे काम. विधायक के साथ साथ मंत्री पद पर रहते हुए वे अपने कार्यकाल के दौरान कोई भी विकास का कार्य नहीं कर सके.

शहर की कोई भी मह’त्वपूर्ण सड़कें तक नहीं बन’वा सकें.उन्होंने क’टाक्ष करते हुए कहा जिनका काम बोलता है उन्हें भा’षण और सभा करने की आव’श्यकता नहीं. हमें भाषण पर नहीं बल्कि काम पर यकीन है. आपने काम किया ही नहीं, लोगों को आपका भरो’सा नहीं है. अगर लोगों को यकी’न होता तो इतनी भाषण और जनस’भा करने की जरुरत ही नहीं होती. उन्होंने कहा की इस चौथी बार भारी वोटों के अंतर से हमारी ऐतिहा’सिक जीत द’र्ज की जाएगी.

पत्रकार वार्ता के दौरान उपस्थित उनकी पुत्री अंकिता चौधरी ने पिछले पांच दिनों प्रा’प्त जनसम’र्थन का आभा’र प्रकट करते हुए कहा समा’ज से हमें जो जनसह’योग और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है वो काफी उत्सा’हवर्धक है. चुनाव प्रचा’र के दौरान शहर की दय’नीय हाला’त देखें जो चिं’ताजनक और विच’लित करने वाले हैं. उन्होंने कहा की प्रचार की समय सीमा समा’प्त हो चुकी है और शहर में बद’लाव की आंधी चल रही है, उसके फीडबै’क भी हमें प्राप्त हो रहे हैं.

सुश्री अंकिता चौधरी ने दा’वा करते हुए कहा की फीडबै’क के अनुसार हम लगभग 75 हजार वोटों से अवश्य विजयी होंगे जो पिछले सारे रि’कॉर्ड ध्व’स्त करेगी. मौजूदा विधायक पर हम’ला करते हुए उन्होंने कहा की मीडिया में उनके वीडियो और बयान देखती हूँ जिसमे उन्होंने स्मार्ट सिटी के लिए 15 हजार 70 करोड़ रूपए ख’र्च करने की बात कही है, शहर की जनता जानना चाहती है की आखिर वे पैसे कहाँ गए. पिछले 5 वर्षों से जनता इसका हि’साब मां’ग रही है पर उन्होंने इसका जवा’ब नहीं दिया.

अपनी हा’र देखकर मंत्री जी ने मेरे पिता पर गल’त आ’रोप और अफ’वाह फैला का उनके पिता के मान-सम्मा’न को ठे’स पहुँचाने का काम किया है, और इसके लिए जनता उन्हें कभी मा’फ़ नहीं करेगी. उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर से एम्स चला गया, अगर खुल जाता तो गरी’बों का इला’ज मात्र दस रूपए में होता, पर इसकी जगह विधायक महोदय प्राइवेट मेडि’कल कॉलेज खोल रहे हैं, जहाँ इला’ज के नाम पर गरी’बों का खू’न चू’सा जायेगा. उन्होंने कहा की वाय’दा करने के बावजूद मुजफ्फरपुर शहर को एयरपोर्ट और एम्स नहीं मिल सका और विकास के सारे दरवाजे बं’द हो गए. अब लोगों के जा’गने की घडी आ चुकी है, अब विकास का पहि’या आगे ब’ढ़ाने में हमें सह’योग दें.

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *